Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

Bihar Govt Scholarship 2022 : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए Online आवेदन की तिथि जारी, यहां से ऐसे करें आवेदन, मिलेंगे 50 हजार रुपये

Bihar Govt Scholarship 2022

Bihar Govt. Scholarship 2022 : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Mukhymantri Kanya Utthan Yojana) का लाभ पाने के लिए नए साफ्टवेयर पर Online Application नवंबर माह से किया जाएगा।

अब छात्राओं को मिलेगी 50 हजार रुपये की राशि:

बता दें की स्नातक 2018-21 सत्र की जो छात्राएं वर्ष 2021 में पासआउट हुई हैं, उन्हें भी Online Apply करना है। नए साफ्टवेयर (New Software) पर Online Apply करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये मिलेगी, इसके पूर्व के वर्ष में पास छात्राओं को यह राशि 25 हजार रुपये निर्धारित थी।

whatsapp

इन छात्राओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ:

आपको बताते चलें की सभी छात्राओं को नए साफ्टवेयर (New Software) से Online Apply करना है। ऐसा नहीं करने वाली छात्राओं को इस Mukhymantri Kanya Utthan Yojana का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं Online Apply करने के बाद उसका कॉलेज द्वारा सत्यापन करना जरूरी नहीं है।

  • वह अपने University के Software से मिलान करके अभ्यर्थी की पात्रता (Eligibility) की जांच कर लेगा।

ऐसी छात्राएं इस योजना से हो जाएंगी अपात्र:

Veer Kunwar Singh University- VKSU के नोडल पदाधिकारी बाकरूत जमा ने बताया कि बिहार सरकार (Bihar Government) के आदेश को कई छात्राओं ने सही अर्थ नहीं समझा है। वे Offline Apply की हैं। उन्होंने बताया की ऐसी छात्राएं Mukhymantri Kanya Utthan Yojana से अपात्र हो जाएंगी।इसलिए उन छात्राओं को Online Apply करना होगा। वहीं इसी महीने October, 2022 के अंतिम सप्ताह में शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) सभी नोडल पदाधिकारियों का प्रशिक्षण देगा।

वहीं इसके बाद अपने महीने November, 2022 में Online Application लेने की तिथि सुनिश्चित करेगा।

साफ्टवेयर उपयोग के लिए कार्यशाला शीघ्र:

Veer Kunwar Singh University- VKSU के नोडल पदाधिकारी बाकरूत जमा ने बताया कि कल्याण विभाग October, 2022 के अंतिम माह के सप्ताह में साफ्टवेयर के उपयोग के लिए कार्यशाला आयोजित करेगा।जिसमें सभी विश्वविद्यालय (All Universities of Bihar) के नोडल पदाधिकारी शामिल होंगे।

वहीं कार्यशाला में नए साफ्टवेयर (New Software) के उपयोग बताया जाएगा। छात्राओं के Online Apply के लिए November, 2022 में पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि स्नातक, सत्र 2017-20 में 14 हजार छात्राओं ने Offline Apply किया है। इन्हें अब से नए साफ्टवेयर पर Online Apply करना होगा। 

important link’s 
Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Scheme Click Here 
Apply Online Click Here 
Join Us WhatsApp GroupClick Here 
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,

अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।

Join Us Social Media

For TelegramFor Twitter
Facebook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment