Airtel, Jio, Idea/Voda के बाद अब मार्केट में टेलीकॉम ऑपरेटर के रूप में Adani अब एंट्री करने वाला है और इसके लिए जरूरी लाइसेंस, स्पेक्ट्रम की खरीदारी अदानी ग्रुप ने किया है. भारत में इससे नए प्रतिस्पर्धा इस क्षेत्र में आएगी और ग्राहकों को कम कीमतों का तोहफा मिल सकता है.
Adani Data Network ने लाइसेन्स लिया
अडाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है। इस लाइसेंस के जरिये कंपनी देश में हर तरह की दूरसंचार सेवाएं दे सकती है।
इस घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने अडाणी समूह की कंपनी एडीएनएल को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस दिए जाने की जानकारी दी।
इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ”अडाणी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (एएस) लाइसेंस मिल गया है।” एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह लाइसेंस सोमवार को जारी किया गया।
हालांकि इस संबंध में भेजे गए ई-मेल का अडाणी समूह ने खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया।
अडाणी समूह ने हाल में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी।
एडीएनएल ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था।
शुरू हो सकता है जल्दी डाटा नेटवर्क.
Adani Data Services जल्द ही शुरू हो सकता है जिसके जरिए सुपर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी लोगों को मुहैया होगी और इसका प्रयोग आम घरों से लेकर कॉरपोरेट तक कर सकेंगे.
सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।
Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।
,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,
अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।
Join Us Social Media
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |